टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का निधन लेकिन उनकी 5 प्रेरणादायक बातें जो हमेशा लोगों को सफलता की राह दिखाती रहेगींं

KNEWS DESK, देश के सबसे बड़े उघोगपतियों में शामिल रतन टाटा अब हमारे बीच नही रहें। रतन टाटा जी ने न सिर्फ अपने काम और सफलता से ही लोगों को प्रभावित किया, बल्कि लोग उनके सरल और सादगीपूर्ण व्यक्तित्व से भी प्रभावित हुए हैं।

 

बुधवार (9 अक्टूबर) रात को टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।जानकारी के मुताबिक वह मुंबई के ब्रीच कैड़ी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। रतन टाटा ने हमेशा अपनी सादगी और अच्छे व्यवहार से लोगो के दिल में एक अलग जगह बनाई हुई है।वह अक्सर लोगो को किसी न किसी तरह से सीख देते नजर आते थे।भले ही आज रतन टाटा हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनके आदर्श, सिद्धांत, प्रेरणादायक और अनमोल विचार से युवा पीढ़ियों को जीवन में सफलता के लिए नई दिशा मिलती रहेगी आइए जानते हैं रतन टाटा के 5 प्रेरणादायक विचार।

रतन टाटा के जीवन की प्रेरणादायक सीख

1.जीवन में आगे बढ़ने के लिए उतार-चढ़ाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि ईसीजी में एक सीधी रेखा का मतलब है कि हम जीवित नहीं है ।

2.जिंदगी में कठिनाइयां उसी व्यक्ति के पास आती हैं जिनमें इनका सामना करने की क्षमता होती है ।

3.मैं चीजों को भाग्य पर छोड़ने पर विश्र्वास नहीं करता मैं कड़ी मेहनत और तैयारी में विश्र्वास करता हूं।

4.मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं करता मैं फैसले लेता हूं और फिर उन्हें सही साबित कर देता हूं।

5. सबसे बड़ी विफलता प्रयास न करना है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.