राजस्थान: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पहुंचे डूंगरपुर हेलीपैड, गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया सम्मानित

KNEWS DESK – राजस्थान प्रदेश मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा डूंगरपुर पहुंचे। डूंगरपुर पुलिस लाइन हेलीपैड पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री  बाबूलाल खराड़ी, आईजी एस परिमाला, जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, विधायक सागवाड़ा शंकर लाल डेचा, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, पूर्व राज्य मंत्री सुशील कटारा, समाजसेवी हरीश पाटीदार,  महेंद्रजीत सिंह मालवीय, नगर परिषद सभापति  अमृतलाल कलासुआ, उपसभापति नगर परिषद सुदर्शन जैन, पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा, पूर्व विधायक  अनीता कटारा, समाजसेवी गुरु प्रसाद पटेल, वेलजी भाई पाटीदार, बंशीलाल कटारा, प्रधान सागवाड़ा ईश्वरलाल सरपोटा, प्रधान बिछीवाड़ा देवराम रोत ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया।

इस मौके पर पुलिस विभाग द्वारा सीएम शर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर उनका हेलीपैड पर मौजूद जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिको नहीं अभिनंदन किया तथा मुख्यमंत्री ने सभी से आत्मीय मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने गुरुकुल पीजी कॉलेज सिंटेक्स मिल के पास बिछीवाड़ा रोड बोरी डूंगरपुर के लिए रवाना हुए तथा वहां पर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर एडीएम दिनेश धाकड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, एसीईओ अनिल पहाडि़या, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर नीरज मिश्र सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहें।

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.