जम्मू कश्मीर: काउंटिंग सेंटरों पर मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

KNEWS DESK, जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव पूरे हो चुके हैं। जिसके परिणाम आना अभी बाकी है। वोटिंग का रिजल्ट 8 अक्टूबर को आने वाला है। जिसके चलते मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Jammu Kashmir Elections: पहले चरण का मतदान कल, वोटिंग कराने के लिए पोलिंग  पार्टियां रवाना - Jammu and Kashmir Elections First Phase Voting on  September 18 Polling Parties Dispatched

जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को काउंटिंग की जाएगी। इसी को देखते हुए सभी जिला मुख्यालयों पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। पांच साल पहले अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार चुनाव हुए हैं। चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर के सभी 20 काउंटिंग सेंटरों पर थ्री टायर सिक्योरिटी की गई है जहां मंगलवार को वोटों की गिनती होगी। 2014 के बाद जम्मू कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव तीन फेज में हुआ, जिसमें 18 सितंबर को पहले फेज में 24 सीटों पर वोटिंग हुई। दूसरे फेज में 18 सितंबर को 26 सीटों पर और 40 सीटों पर एक अक्टूबर को वोट डाले गए। वहीं 90 सीटों के लिए 873 उम्मीदवारों की हार-जीत का पता मंगलवार शाम तक चलेगा।

अधिकारी ने कहा, “चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के ऑथोराइज्ड एजेंटों और काउंटिंग ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को ही हॉल में जाने दिया जाएगा।”

About Post Author