राम चरण ने सामंथा रुथ प्रभु का किया सपोर्ट, तेलंगाना मंत्री कोंडा सुरेखा के बयान से उठा विवाद

KNEWS DESK – साउथ सिनेमा की मशहूर जोड़ी सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का तलाक, जिसे दोनों ने सहमति से निजी रखा था, एक बार फिर विवादों में आ गया है। तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा द्वारा दिए गए एक चौंकाने वाले बयान के बाद यह मामला फिर से सुर्खियों में आ गया। सुरेखा ने यह दावा किया कि सामंथा और नागा चैतन्य का तलाक बीआरएस अध्यक्ष केटी रामा राव (केटीआर) की वजह से हुआ, जिससे पूरे अक्किनेनी परिवार और फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया।

Hero Image

सामंथा का कड़ा जवाब

कोंडा सुरेखा के इस बयान के बाद, सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने निजी जीवन को राजनीति से दूर रखने की अपील की। उन्होंने लिखा, “हमने अपने तलाक को निजी रखा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसके बारे में गलत बयान दिए जाएं। मेरा तलाक दोनों की सहमति से हुआ है। कृपया अपने पॉलिटिकल एजेंडा से मुझे दूर रखें और हमारी निजता का सम्मान करें।”

सामंथा के इस जवाब के बाद उनके समर्थक फैंस और सिनेमा जगत के लोग उनके साथ खड़े हुए और कोंडा सुरेखा के बयान की कड़ी निंदा की।

नागार्जुन ने दर्ज करवाई एफआईआर

सामंथा के पूर्व पति नागा चैतन्य के पिता और साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नागार्जुन ने भी मंत्री कोंडा सुरेखा के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सुरेखा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए एक एफआईआर दर्ज कराई। नागार्जुन ने इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयानों को न सिर्फ अपमानजनक बल्कि उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला बताया।

राम चरण और अन्य सितारों का समर्थन

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे भी इस मामले में सामने आए और सामंथा व नागा चैतन्य का समर्थन किया। सुपरस्टार राम चरण ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा, “कोंडा सुरेखा गारू द्वारा दिए गए बयान गैरजिम्मेदाराना और निराधार हैं। सम्मानित व्यक्तियों के बारे में इस तरह की सार्वजनिक टिप्पणियां करना बेहद चौंकाने वाला है, खासकर जब यह एक नेता की ओर से आ रही हो, जो सार्वजनिक पद पर है।”

राम चरण के अलावा, जूनियर एनटीआर, विजय देवरकोंडा, अल्लू अर्जुन, एसएस राजामौली, और चिरंजीवी जैसे बड़े नाम भी सामंथा और अक्किनेनी परिवार के समर्थन में सामने आए। इन सभी ने सुरेखा के बयान को बेबुनियाद और दुर्भावनापूर्ण बताया, और समाज में ऐसी बदनामी फैलाने की कोशिशों की निंदा की।

About Post Author