घर के मंदिर में पूजा करने के बाद फैला रहता है सामान तो ऐसे करें सारा सामान सेट

KNEWS DESK,अक्सर पूजा करने के बाद मंदिर में सामान फैल जाता है क्योंकि बहुत सारी साम्रगी का इस्तेमाल पूजा करते समय किया जाता है। इसलिए सारे सामान को व्यवस्थित रखने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें

पूजा में ढेर सारी साम्रगी की जरूरत होती है। नारियल-चुनरी, फूल-माला,धूपबत्ती,रूई,बाती,सिंदूर और ढेर सारी चीजें।जिनका इस्तेमाल पूजा में किया जाता है जिसकी वजह से सारा सामान फैल जाता है। आइए जानते हैं कैसे रखना चाहिए सामान ।

सुविधा अनुसार मंदिर में रखें सामान

पूजा का सामान यहां-वहां फैला रहता है तो उसे ऑर्गनाइज तरीके से रखने के लिए मंदिर को आलमारी के ऊपर सेट करें। इससे आपको सामान रखना आसान हो जाएगा।

सामान रखने के लिए कबर्ड का जरूर इस्तेमाल करें

घर के जिस भी कोने में मंदिर हो वहां पर एक प्लास्टिक या लकड़ी का कबर्ड जरूर रखें। ऑनलाइन आसानी से कई तरह के प्लास्टिक की आलमारी मिल जाती हैं। ये मंदिर के सामान को व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए सबसे अच्छी होती हैं।

पूजा में रोज जिस भी प्रसाद को चढ़ाते हैं, उसे स्टील के डिब्बों में रखें। इससे उनमे अगरबत्ती और इत्र की महक नहीं भरेगी।

पूजा की थाली जरूरी होती है 

मंदिर में पूजा करने के लिए एक बड़ी पूजा की थाली जरूर रखें। जिसमे पूजा शुरू करने के पहले सारे सामान को रख लिया जाए। इससे सारा सामान एक जगह मिल जाता है और बार-बार आलमारी खोलने की जरूरत नहीं पड़ती।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.