Stock Market: भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी ने दिखाई मजबूती

KNEWS DESK, आज घरेलू शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी जा रही है। पिछले सत्र में निवेशकों की मुनाफावसूली के कारण बाजार में गिरावट आई थी, लेकिन मंगलवार को बाजार ने फिर से हरियाली लौट आई है।

Stock Market: शेयर बाजार में शानदार तेजी... Sensex-Nifty में तगड़ी उछाल, ये  10 स्‍टॉक बने

आज यानी 1 अक्टूबर को सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक की तेजी के साथ 84,6028 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी करीब 85 अंक उछलकर 25,895 पर कारोबार कर रहा है। इस सकारात्मक प्रवृत्ति के पीछे मुख्य रूप से इंडेक्स हैवीवेट शेयरों, जैसे कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में वृद्धि है। बता दें कि एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा जैसे शेयरों में तेजी देखने को मिली है। हालांकि, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और एचयूएल जैसी कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ खुले। वहीं इससे पहले बाजार में पिछले सत्र में मुनाफावसूली के कारण लाल निशान पर क्लोजिंग हुई थी, जो लगभग रिकॉर्ड स्तरों पर थी। लेकिन आज की तेजी ने निवेशकों में फिर से उत्साह जगाया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.