Stock Market: कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच मुनाफावसूली से शेयर बाजारों में गिरावट

KNEWS DESK, शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। मार्केट आज गिरावट के साथ खुला और गिरावट के साथ ही बंद हुआ है।

Stock Market Opening: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में हाहाकारग्लोबल मार्केट में कमजोर ट्रेंड और निवेशकों की मुनाफावसूली से इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। बढ़ती जियो-पॉलिटिकल टेंशन, ताजा विदेशी फंड की निकासी और इस सप्ताह आने वाले अमेरिकी इकनोमिक डेटा को मार्केट गिरने की वजह माना जा रहा है। वहीं 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,272 अंक गिरकर 84,299 पर जबकि एनएसई निफ्टी 368 अंक टूटकर 25,810 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक से रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया और टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा गिरे वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, टाटा स्टील टाइटन और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा बढ़त में रहे। सेक्टोरल मोर्चे पर मीडिया और मेटल शेयरों को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स बैंक, तेल और गैस, ऑटो, रियल्टी, आईटी और टेलीकॉम सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। साथ ही एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग बढ़त के साथ बंद हुए वहीं जापान का निक्केई, सियोल का कोस्पी और इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।इसके अलावा वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,209 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.