Stock Market: शेयर बाजार में फिर दिखी गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक और निफ्टी 150 अंक तक फिसला नीचे

KNEWS DESK, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने निराशाजनक शुरुआत की है। आज सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखी जा रही है, जो कि वैश्विक संकेतों की वजह से देखने को मिली है।

Sensex, Nifty end flat as financials drag market after early gains - India  Today

आज सुबह 9:35 बजे के आसपास, सेंसेक्स में 500 अंकों की गिरावट आई, जिससे यह 85,058 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी 150 अंक टूटकर 26,061 पर कारोबार कर रहा था। बीएसई का सेंसेक्स 363.09 अंकों या 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 85,208 पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 117.65 अंकों या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ खुला।  बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में गिरावट का आंकड़ा सुबह 9:25 बजे तेजी से बढ़ा। गिरने वाले शेयरों की संख्या चढ़ने वाले शेयरों से ज्यादा थी, जिससे बाजार का माहौल और भी खराब हो गया। वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के चलते बाजार बंद रहेगा, जिससे यह हफ्ता छोटा रहेगा।

वैश्विक बाजारों का प्रभाव

एशियाई बाजारों में भी आज काफी उठा-पटक देखने को मिली। जापान के बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज हुई है। जहां निक्कई इंडेक्स में 1850 अंकों की कमी आई। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 4.89 फीसदी की गिरावट पर था। कोरिया का कोस्पी भी मामूली गिरावट पर ट्रेड कर रहा था।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.