उत्तराखंड: तीन दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे से लौटे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कहा- “बीजेपी के पक्ष में है केदारनाथ की जनता”

रिपोर्ट – शुभम कोटनाला 

देहरादून – केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के पांच मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सभी पांचों मंत्री केदारनाथ क्षेत्र में जाकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी तीन दिवसीय रुद्रप्रयाग के दौरे के बाद देहरादून पहुंचकर क्षेत्र में बीजेपी के पक्ष में माहौल होने की बात कही है।

बता दें कि तीन दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे से लौटे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ को संवारा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 31 जुलाई की आपदा के बाद वहां के प्रभावित व्यापारियों के लिए 10 करोड़ की राहत राशि दी है, जिससे क्षेत्र में बीजेपी के पक्ष में माहौल है। वहीं कांग्रेस ने इस बजट को ऊंट के मुंह में जीरा बताया है, उसका कहना है कि केवल अब चुनावो के दौरान बजट दिया गया है, पूर्व में जब आपदा आई थी तब उस समय इस बजट की सख्त आवश्यकता थी, लेकिन अब यह केवल चुनावी बजट है। साथ ही कहा कि केदारनाथ में सोना चोरी, दिल्ली के बोराडी में केदारनाथ की शिला ले जाने को लेकर जनता में भारी आक्रोश है और इसका जवाब समय आने पर जनता देगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.