विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र को किया संबोधित, वैश्विक हिंसा और संघर्ष के मुद्दों पर जताई चिंता

KNEWS DESK – भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को आगाह करते हुए कहा कि दुनिया बड़े पैमाने पर हिंसा जारी रहने को लेकर ‘भाग्यवादी’ नहीं हो सकती।

आपको बता दें कि भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में संबोधित करते हुए वैश्विक हिंसा और संघर्ष के मुद्दों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय यूक्रेन में युद्ध और गाजा में संघर्ष के मामले में ‘तत्काल समाधान’ चाहता है। जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र ने हमेशा ये माना है कि शांति और विकास साथ-साथ चलते हैं, फिर भी जब एक के लिए चुनौतियां सामने आई हैं, तो दूसरे पर उचित ध्यान नहीं दिया गया।’’

यूएनजीए के 79वें सत्र में विदेश मंत्री एस जयशंकर के भाषण का पूरा पाठ | रिपब्लिक वर्ल्ड

उन्होंने कहा कि कमजोर और असुरक्षित वर्ग पर पड़ने वाले आर्थिक प्रभावों को रेखांकित किया जाना चाहिए। जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यवस्था के सहमत सिद्धांतों और साझे मकसदों का प्रमाण है और अंतरराष्ट्रीय कानून और प्रतिबद्धताओं के प्रति सम्मान इस संबंध में सबसे महत्वपूर्ण है।

उन्होंने ने कहा कि अगर हमें वैश्विक सुरक्षा और स्थिरता तय करनी है, तो ये जरूरी है कि जो नेतृत्व करना चाहते हैं, वे सही उदाहरण पेश करें। हम अपने बुनियादी सिद्धांतों के घोर उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।’

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.