240 भारतीयों को लेकर बुडापेस्ट से दिल्ली पहुंची छठी फ्लाइट

रूस और यूक्रेन के बीज चल रही जंग का आज छठा दिन है और दोनों देशों के बीच की तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है . रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है जिसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए यूक्रेन की सेना ने भी कमर कस ली है , लेकिन इन सब के बीच यूक्रेन में हालात बिगड़ते जा रहे है . इन विषम परिस्थियों में तमाम भारतीय नागरिक वहां फंसे हुए है जिनकी सकुशल वतन वापसी के लिए भारत सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है . यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा चलाया, जिसके तहत अब तक कई भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है . इसी अभियान के तहत मंगलवार सुबह एयर इंडिया की सातवीं फ्लाइट 182 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंची .

बुडापेस्ट से एयर इंडिया की छठी फ्लाइट

एयर इंडिया के विमान IX1202 के मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने पर तमाम भारतीय नागरिकों का केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने स्वागत किया है. यूक्रेन में बिगड़ते हालात के चलते ऑपरेशन गंगा को और भी तेज कर दिया गया है . बीते दिन भी बुडापेस्ट से एयर इंडिया की छठी फ्लाइट 240 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंची थी . साथ ही बीते दिन पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों का रेसक्यू अभियान और किस तरह से आगे बढ़ाया जाए इसके लिए उच्च स्तरीय बैठक की जिसमें आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की गई .

सरकार के इस ऑपरेशन के तहत अब तक 1100 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी

बता दे कि अब भी यूक्रेन में हजारों भारतीय फंसे हुए है , जिन्हें जल्द से जल्द भारत आने की दरकार है . सरकार के इस ऑपरेशन के तहत अब तक 1100 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है . सरकार ने भी फैसला लेते हुए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में चार केंद्रीय मंत्रियों को भेजने का निर्णय लिया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिराधित्य सिंधिया, किरण रिजिजू वीके सिंह और हरदीप सिंह पुरी को भारतीयों की मदद की जिम्मेदारी दी गई है. ज्योतिराधित्य सिंधिया रोमानिया और मोलदोवा, किरण रिजिजू स्लोवाकिया, हरदीप सिंह पुरी हंगरी और जनरल वीके सिंह पोलैंड जाएंगे और भारतीयों की भारत वापसी के अभियान को और धार देंगे.

About Post Author