रिपोर्ट- कौस्तुभ मिश्रा
यूपी- कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और एडिशनल कमिश्नर हरीशचंदर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने स्टेडियम में सुरक्षा ड्यूटी को लेकर एक ब्रीफिंग आयोजित की।
तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था
आज पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, एडिशनल कमिश्नर हरीशचंदर सहित तमाम पुलिस के अधिकारियों ने पुलिस ड्यूटी को लेकर ग्रीन पार्क में ब्रीफिंग की। वहीं K NEWS से बातचीत में डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि, तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ग्रीन पार्क को 10 जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है। सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी जोन और सेक्टर में डिवाइड की गई है। वीवीआईपी एंट्री गेट पर पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। डीसीपी ने बताया कि सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। दर्शकों को किसी तरह की दिक्क़त न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
https://x.com/Knewsindia/status/1839236486299803669
सादी वर्दी में तैनाती
डीसीपी ने यह भी बताया कि कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में तैनात रहेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। दर्शकों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है, और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
दर्शकों का उत्साह
इस टेस्ट मैच को लेकर स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों की उम्मीद है, जिससे मैच का माहौल और भी रोमांचक हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- चंद्र प्रकाश ने रचा इतिहास, KBC 16 को मिला अपना पहला करोड़पति