महाराष्ट्र में बारिश के बीच PM मोदी का पुणे दौरा, आज भूमिगत मेट्रो का करेंगे उद्घाटन

KNEWS DESK-  महाराष्ट्र में मानसून की विदाई के बावजूद भारी बारिश ने राज्य में कहर बरपाया है। पिछले बुधवार की शाम से शुरू हुई इस बारिश ने मुंबई समेत कई क्षेत्रों में जनजीवन को प्रभावित किया, जिससे लोग घंटों तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य दौरा विशेष महत्व रखता है, जो आज यानी 26 सितंबर को पुणे में हो रहा है।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी आज पुणे में नई भूमिगत मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे और एक ‘एलिवेटेड रूट’ की आधारशिला रखेंगे। मोदी ‘सिविल कोर्ट’ से स्वारगेट तक भूमिगत मेट्रो गलियारे का उद्घाटन करेंगे और स्वारगेट से कटराज तक के विस्तार के साथ पिंपरी चिंचवड से निगडी तक के एलिवेटेड मार्ग की भी आधारशिला रखेंगे। यह एलिवेटेड रोड उन क्षेत्रों में बनेगा जहां यातायात की भीड़ अधिक है, जिससे यातायात सुगम होगा।

फडणवीस ने बताया, “गणपति उत्सव के दौरान 3.5 लाख लोग मेट्रो से यात्रा कर चुके हैं। इस नए मेट्रो मार्ग के उद्घाटन से पुणे एक बेहतरीन शहरी आवासीय केंद्र बनेगा।”

इस दौरे का उद्देश्य विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए विभिन्न नई परियोजनाओं का शुभारंभ करना भी है। मोदी लगभग 20,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसमें परम रुद्र सुपर कंप्यूटर और 10,400 करोड़ रुपये की पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस परियोजना का शुभारंभ शामिल है। इसके अलावा, सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन और बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र की आधारशिला रखना भी मोदी के कार्यक्रम में शामिल है। इस प्रकार, जबकि राज्य में बारिश ने कुछ चुनौतियां पेश की हैं, प्रधानमंत्री मोदी का दौरा और नई परियोजनाओं का शुभारंभ महाराष्ट्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

ये भी पढ़ें-  Aaj Ka Rashifal: आज 26 सितम्बर 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

About Post Author