KNEWS DESK – केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी उद्योगों को भारत के महत्वाकांक्षी इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकास पहल में हिस्सा लेने के लिए न्योता दिया है।
अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को भारत में अपनी जगह बनाने का मौका
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में पीयूष गोयल ने सिंगापुर, सिडनी, अबू धाबी, दुबई, सऊदी अरब, ज्यूरिख और न्यूयॉर्क सहित कई इलाकों में व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी और पर्यटन (आईटीटीटी) को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर में 10 कार्यालय स्थापित करने की योजना का ऐलान किया। गोयल ने इस बात पर जोर दिया कि इन्वेस्ट इंडिया और एनआईसीडीसी का बनाया गया इंडस्ट्रियल टाउनशिप अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को भारत में अपनी जगह बनाने का मौका देगा।
विकास में भागीदार बनने के लिए न्योता
उन्होंने कहा, “हमारे पास इन्वेस्ट इंडिया एनआईसीडीसी की तरफ से संचालित 10 ऐसे कार्यालयों की योजना है जो टाउनशिप और वित्त के लिए ईसीजीसी के साथ व्यापार को बढ़ावा देने के लिए डीजीएफटी और भागीदारी कर रहे हैं। इसी तरह हमने स्विस एन्क्लेव, जापानी एन्क्लेव बनाने के लिए कई देशों को अपने औद्योगिक टाउनशिप विकास में भागीदार बनने के लिए न्योता दिया है। अगर अमेरिकी कंपनियां भी इसका चयन करती हैं तो हमें खुशी होगी और हम अमेरिकी नागरिकों के लिए एक इंडो-यूएस तरह की औद्योगिक टाउनशिप बनाने के लिए सही इकोसिस्टिम भी बना सकते हैं।”