कौशांबी के सरकारी स्कूल में टीचर पर कई छात्राओं ने लगाया बैड टच का आरोप, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट – अनिरुद्ध पाण्डेय

उत्तर प्रदेश – कौशांबी ज़िले में सरकारी स्कूल के टीचर का हैरत कर देने वाला मामला सामने आया है। संस्कृत के टीचर पर छात्राओं ने बैड टच का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई में जुटी है।

छात्राओं ने स्कूल जाने से किया इनकार

आपको बता दें कि सैनी कोतवाली में छात्राओं के परिजनों ने तहरीर देते हुए बताया कि उनके बच्चे प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। बच्चों ने बताया की संस्कृत के टीचर राजेश कुमार उनके साथ अश्लील हरक़त करते है, और बैड टच करते है। टीचर किसी एक छात्रा के साथ नहीं, बल्कि कई छात्राओं के साथ ऐसी हरकत करता है। छात्राओं ने इसकी शिकायत पहले हिम्मत कर महिला टीचरों से की, फिर घर जा कर माता-पिता को बैड टच के बारे में बताकर स्कूल जाने से इनकार कर दिया।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

जानकारी मिलने पर माता-पिता के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। उन्होंने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी और सैनी पुलिस से की, तहरीर के आधार पर सैनी पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ABSA नीरज उमराव प्राथमिक विद्यालय पहुचे। और उन्होंने टीचरों और छात्राओं व अभिभावकों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। और विभागीय कार्यवाही के लिए आख्या बना कर BSA को भेज दिया है।

आरोपी टीचर राजेश कुमार ने बैड टच को साजिश बताया। उनका कहना था क्लास 5 के अलावा किसी भी क्लास में मेरे बारे में पूछ लीजिए, ऐसा कुछ भी नही है। हम संस्कृत नही पढ़ाते है। यहां पर मेरा दूसरा सब्जेक्ट है। बच्चों को सिखाया पढ़ाया गया है।

About Post Author