सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर जाकर हुआ बंद, आज भारतीय शेयर बाजार रहा अपने नए शिखर पर…

KNEWS DESK, भारतीय शेयर बाजार ने आज एक ऐतिहासिक मील का पत्थर पार किया, जब सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड ऊंचाइयों को छुआ। सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर जाकर बंद हुए हैं।

Share Market History: बरगद का पेड़... 1 रुपये एंट्री फीस, 5 लोगों ने मिलकर कैसे की थी BSE की शुरुआत? दिलचस्प है कहानी - History of Bombay Stock Exchange BSE know how

बीएसई सेंसेक्स 384 अंकों की बढ़त के साथ 84,928 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 148 अंकों की बढ़त के साथ 25,939 पर पहुंच गया। इस उछाल के साथ, शेयर बाजार का कुल मार्केट कैप पहली बार 476 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले सत्र में 471.71 लाख करोड़ रुपये था।

जानें प्रमुख कंपनियों का कैसा रहा प्रदर्शन

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 ने तेजी दिखाई। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 3.18%, एसबीआई ने 2.35%, और भारती एयरटेल ने 2.26% की वृद्धि दर्ज की। वहीं, गिरावट का सामना करने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 1.25% और इंडसइंड बैंक 1.05% की कमी के साथ बंद हुए।

सेक्टोरल अपडेट

आज के कारोबारी सत्र में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, और एनर्जी जैसे क्षेत्रों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स भी 503 अंकों की वृद्धि के साथ 60,712 पर बंद हुआ, जो एक नया रिकॉर्ड है।

About Post Author