उत्तराखंड: युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में हुई बैठक, प्रदेश में युवा आयोग के गठन और युवा नीति पर की चर्चा

रिपोर्ट – शुभम कोटनाला 

उत्तराखंड – युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में हुई बैठक में पीआरडी जवानों के रजिस्ट्रेशन एवं प्रोत्साहन राशि संबंधी, युवक एवं महिला मंगल दल को स्वावलंबी बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई|

Big breaking :-मंत्री रेखा आर्या का ऐलान… उत्तराखण्ड को जल्द मिलेगा 'युवा  आयोग' और बनेगी 'युवा नीति, PRD जवानों को लेकर भी कही ये बात - News Height

बता दें कि युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय देहरादून में युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पीआरडी जवानों के लिए की गई घोषणाओं में से अधिकांश के शासनादेश सितंबर माह में जारी किए गए हैं। इनमें चार धाम यात्रा के दौरान पीआरडी जवानों को 50 रुपए प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान शामिल है।

Big breaking :-मंत्री रेखा आर्या का ऐलान… उत्तराखण्ड को जल्द मिलेगा 'युवा  आयोग' और बनेगी 'युवा नीति, PRD जवानों को लेकर भी कही ये बात - News Height

उन्होंने कहा, “पोर्टल के माध्यम से पीआरडी जवानों को पंजीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है। पूर्व में विभाग के द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसमें 20 अगस्त तक पीआरडी जवानों को पोर्टल में पंजीकृत कर उनके दस्तावेजों को ऑनलाइन प्रक्रिया में शामिल करने के लिए आखिरी समय दिया गया था उसकी तिथि बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं|” उन्होंने सचिव को निर्देशित किया कि वे पीआरडी संगठनों के साथ बातचीत करके पंजीकरण की तिथि बढ़ाने का प्रयास करें ताकि जवानों को अंतिम अवसर प्रदान किया जा सके।

मंत्री ने प्रदेश में युवा आयोग के गठन और युवा नीति पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, “भाजपा के घोषणा पत्र के अनुसार, हमारी सरकार प्रदेश में युवा नीति और युवा आयोग के गठन के लिए तेज गति से काम कर रही है। अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।”

 

About Post Author