Skin Care Tips: हर कोई अपने चेहरे में निखार पसंद करता है, जिको पाने के लिए लोग अक्सर कई तरह के प्रोडक्ट्स उसे करते है साथ ही होम रेमेडीज भी इस्तेमाल करते है। खासकर महिलाएं फेस को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए कई तरीके के फेस मास्क, फेस पैक, फेस वॉश और ब्यूटी क्रीम लगाने से नहीं चूकतीं हैं. लेकिन बता दें कि चारकोल बेस्ड प्रोडक्ट्स भी इन्हीं में से एक हैं. चारकोल का इस्तेमाल स्क्रब, क्लींजर, नहाने के साबुन जैसे कई चीजों में किया जाता है. चारकोल एक नहीं बल्कि सभी स्किन प्राब्लम्स को दूर करके नेचुरल ब्यूटी बरकरार रखने में सक्षम है।
दरअसल कई लोग चारकोल की तुलना कोयले से करने लगते हैं. मगर, हम आपको बता दें कि ये कोयला न होकर लकड़ी और नारियल के शेल से बना बारीक पाउडर होता है. जिसे एक्टीवेट चारकोल भी कहा जाता है. आइये जानते हैं कि आप स्किन केयर के लिए किन चारकोल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके फायदे क्या हैं.
चारकोल फेस मास्क इस्तेमाल
हफ्ते में एक बार चारकोल फेस मास्क या फेस पैक लगाकर आप तमाम स्किन प्राब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं. वहीं अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो हफ्ते में दो बार चारकोल फेस मास्क और फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि रूखी त्वचा पर चारकोल लगाने के बाद मॉश्चराइजर जरूर लगाएं.चारकोल को स्किन के लिए बेस्ट क्लींजर माना जाता है. ये फेस के पोर्स की गंदगी साफ करके न सिर्फ ब्लैकहेड्स को जड़ से खत्म करने का काम करता है, बल्कि फेस पर पिंपल्स और एक्ने की समस्या से निजात दिलाने में भी काफी मददगार होता है.
सनस्क्रीन होता है चारकोल
गर्मियों में अक्सर धूप, धूल और मिट्टी के कारण फेस पर टैनिंग होने लगती है. ऐसे में चारकोल का फेस मास्क चेहरे के लिए सनस्क्रीन का काम करता है. जो सूरज की यूवी रेज से फेस को प्रोटेक्ट करके निखार बरकरार रखने में मदद करता है.
प्रदूषण से प्रोटेक्शन
कई बार प्रदूषण के चलते डर्ट पार्टिकल्स फेस पर चिपक जाते हैं. जिनके कारण चेहरे पर इंफैक्शन, रैशेज, रेडनेस और कील-मुहांसों की समस्या देखने को मिलने लगती है. ऐसे में स्किन को प्रदूषण फ्री रखने के लिए आप चारकोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक्टीवेटेड चारकोल पोर्स के टॉक्सिन और एक्सट्रा ऑयल को साफ करने का बेहतरीन नुस्खा है.
चारकोल में मौजूद हैं चुंबकीय तत्व
चेहरे के पोर्स में जमी गंदगी, बैक्टीरिया और एक्सट्रा ऑयल को खींच कर निकालना चारकोल की खासियत होती है. इसीलिए चारकोल को मैगनेट यानी चुंबकीय गुणों वाला कहा जाता है. ऐसे में चेहरे को साफ रखने के लिए आप रात को सोने से पहले चारकोल बेस्ड फेस वॉश से चेहरे को धुलना न भूलें.