हमीरपुर में बीती रात हुई तेज बारिश ने ली वृद्ध महिला की जान, एक दर्जन कच्चे घर गिरे, जगह-जगह हुआ जलभराव

रिपोर्ट – सिद्धार्थ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश – हमीरपुर में बीती रात तेज हवा के साथ हुई बारिश की वजह से कार्यालयों और बस्तियों में जलभराव हो गया है। जिसकी वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और लोगों का घरों से निकलना दूभर है। ग्रामीण इलाकों में तमाम कच्चे घर गिर गए हैं, जिसमें से एक घर में दबकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है।

 बारिश की वजह से एक दर्जन कच्चे घर गिरे

दरअसल आपको बता दें कि हमीरपुर में तेज हवा के साथ हुई बारिश की वजह से टोला खंगारन गांव में एक दर्जन कच्चे घर गिरे हैं जबकि सरीला तहसील क्षेत्र के इटैलिय राजा गांव में एक 60 वर्षीय महिला की मकान के मलबे में दबकर मौत हो गई है। टोला खंगारन गांव में जगदेव सिंह, भूप सिंह मेहरबान, रघुवीर, कल्लू, रघुराज, लाखन और बउवा सहित कुछ अन्य लोगों के मकान गिरे हैं। इटैलिय राजा गांव में 60 वर्षीय महिला रामकुवर जो पति और दो नातियों के साथ घर में सो रही थी, अचानक देर रात लगभग दो बजे उसका घर गिरा जिसके मलबे में रामकुवर दब गई, जबकि उसके दोनों नाती और पति वीरपाल घर गिरने से कुछ पहले ही घर से बाहर निकल आये थे। मोहल्ले पड़ोस के लोग महिला का रेस्क्यू कर उसे अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

House collapsed due to rain, elderly woman died | बारिश से मकान गिरा, बुजुर्ग महिला की मौत: 12 से ज्यादा घर गिरे, लगातार हो रही है बारिश - Hamirpur News | Dainik Bhaskar

मुहल्लों और गलियों में जलभराव

हमीरपुर जिले में बीती शाम लगभग पांच बजे से शुरू हुई बारिश का सिलसिला आज सुबह तक चलता रहा, इस बारिश ने नगर पालिका कराये गए ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। यहां कांशीराम कालोनी सहित कई अन्य मुहल्लों और गलियों में जलभराव हो गया है, तो वहीं कई कार्यालयों में भी पानी भर गया है। कांशीराम कालोनी में बारिश के पानी से होने वाले जलभराव को लेकर लोगों ने कई बार प्रदर्शन करते हुए नगरपालिका प्रशासन से इससे निजात दिलाने की मांग की है लेकिन समस्या जस की तस बनी है। राठ क्षेत्र में हुई बारिश से विद्युत् विभाग कार्यालय में पानी भर जाने से कार्यालय में रक्खे तमाम दस्तावेज़ सहित अन्य उपकरण भीग गए हैं।

About Post Author