एक हफ्ते में सरकारी मकान खाली करेंगे अरविंद केजरीवाल, AAP ने सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

KNEWS DESK-  दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सरकारी मकान और सभी सरकारी सुविधाएं छोड़ने का निर्णय लिया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि केजरीवाल एक हफ्ते में अपना सरकारी घर खाली करेंगे और सुरक्षा सहित सभी सुविधाएं छोड़ देंगे।

संजय सिंह का बयान

संजय सिंह ने कहा, “अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली की जनता बेहद दुखी है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया, ताकि जनता की अदालत में अपनी ईमानदारी साबित कर सकें।” उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल ने सुरक्षा को ठुकराते हुए कहा है कि उनकी रक्षा ईश्वर करेंगे, जैसे कि उन्होंने पहले भी कठिन परिस्थितियों का सामना किया था।

आतिशी का बयान

आप की विधायक दल की नेता आतिशी ने कहा, “दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है, उसका नाम है अरविंद केजरीवाल। भाजपा ने पिछले दो सालों में उन पर लगातार हमले किए और उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी केजरीवाल ने इस्तीफा दिया, ताकि वह जनता की अदालत में जा सकें।”

आतिशी ने कहा कि जनता को समझना चाहिए कि अगर केजरीवाल वापस नहीं आते हैं, तो मुफ्त बिजली, पानी, बेहतरीन शिक्षा, और स्वास्थ्य सेवाओं का क्या होगा। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली वाले जल्द से जल्द उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं।

भविष्य की चिंताएं

संजय सिंह ने चेतावनी दी कि अगर अरविंद केजरीवाल प्रचंड बहुमत से वापस नहीं आते, तो भारतीय जनता पार्टी जनता को मिलने वाली तमाम सुविधाएं बंद कर देगी। उन्होंने लोगों से यह सोचने को कहा कि उनके जाने का क्या असर पड़ेगा, खासकर मुफ्त बिजली, सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लिनिकों पर।

ये भी पढ़ें-  National Cinema Day: नेशनल सिनेमा डे पर मूवी देखने का सुनहरा मौका, सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा टिकट, ऑफर के बारे में जानें पूरी डिटेल्स

About Post Author