उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में मतदान चल रहा है। कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है।
सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर जानलेवा हमला
प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा के पहाड़पुर बनोही गांव के मतदान केंद्र पर पर जा रहे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर 50 की संख्या में रहे लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने गुलशन यादव के काफिले की 3 गाड़ियां तोड़ डाली।
जगदीशपुर में पुलिस ने डंडे फटकार कर ग्रामीणों को भगाया
अमेठी के जगदीशपुर के प्राथमिक विद्यालय बूबूपुर में मतदान केन्द्र संख्या 81, 82 पर कांग्रेस प्रत्याशी विजय पासी ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मौजूद मतदाताओं से पार्टी के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया। इस पर मतदाताओं ने विरोध शुरू कर दिया। इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने डंडे फटकार कर सभी को वहां से भगाया। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम मुसाफिरखाना भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है, मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।
चैलेंज वोटिंग से रोकने का आरोप
सपा ने आरोप लगाया है। प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा पट्टी-249 बूथ संख्या 275, 276, 277 पर चैलेंज वोटिंग से रोका जा रहा है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें बहराइच की कैसरगंज विधानसभा 288 के बूथ संख्या 34, 35, 36, 37 पर फर्जी वोट डलवाये जा रहे हैं। कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग।