प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा सरकार की ‘सुभद्रा योजना’ की शुरुआत की, रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया अनावरण

KNEWS DESK – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के विकास के लिए महिला सशक्तीकरण को अहम बताते हुए मंगलवार को प्रदेश सरकार की महिला केंद्रित योजना ‘सुभद्रा’ की शुरुआत की और राज्य में 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का अनावरण किया।

PM मोदी ने ओडिशा सरकार की 'सुभद्रा' योजना की शुरुआत की; परियोजनाओं का अनावरण किया - Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का अनावरण

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने जनता मैदान में एक कार्यक्रम में 1,000 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी अनावरण किया। उन्होंने यहां  राज्य में 2,871 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। सुभद्रा योजना के तहत 21 से 60 साल आयुवर्ग की सभी पात्र लाभार्थियों को 2024-25 से 2028-29 के बीच पांच साल की मियाद में 50,000 रुपये की राशि दी जाएगी। इसके तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में हर साल 10,000 रुपये की राशि दो समान किश्तों में भेजी जाएगी। इस योजना में अभी तक 76 लाख महिलाओं ने पंजीकरण कराया है। कार्यक्रम में सुभद्रा योजना के तहत 25 लाख से ज्यादा महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,250 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि ट्रांसफर की गई।

विकास के लिए महिला सशक्तीकरण अहम

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने चुनाव से पहले जो वादे किए थे, उन्हें तेज गति से पूरा किया जा रहा है। हमने वादे के अनुसार ओडिशा में सत्ता में आने के बाद पुरी के जगन्नाथ मंदिर में रत्न भंडार को खोला।’’

उन्होंने कहा कि ओडिशा के विकास के लिए महिला सशक्तीकरण अहम है। मोदी ने कहा कि केंद्र में एनडीए की तीसरी सरकार के पहले 100 दिन में गरीबों, किसानों, युवाओं के विकास के लिए तथा महिला सशक्तीकरण के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं। केंद्र में एनडीए की तीसरी सरकार के पहले 100 दिन में हमने गरीबों के लिए तीन करोड़ पक्के मकान बनाने का फैसला किया।’’

मेडिकल सीट बढ़ाने का किया फैसला 

मोदी ने कहा कि सरकार ने देश में 75,000 मेडिकल सीट बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ने अनंत चतुर्दशी के मौके पर कहा कि गणेश उत्सव देश के लिए केवल आस्था का विषय नहीं है, बल्कि इसने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाई है। आज भी समाज में विभाजन चाहने वाले लोगों को गणेश उत्सव से समस्याएं हैं।


उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और उसके ‘ईकोसिस्टम’ को मेरे गणेश पूजा में भाग लेने से समस्या है।’’ मोदी ने कर्नाटक में गणेश उत्सव के दौरान पथराव और हिंसा की घटनाओं की पृष्ठभूमि में कहा कि राज्य में भगवान गणेश को सलाखों के पीछे रखा गया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.