उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद की पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण विस्फोट, पांच की हुई दर्दनाक मौत एक दर्जन से अधिक लोग घायल

रिपोर्ट – दीपक सोलंकी 

उत्तर प्रदेश – फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद के नौसेरा गांव में सोमवार रात, एक पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हुआ। विस्फोट का असर इतना जबरदस्त था कि आस-पास के लगभग एक दर्जन मकान मलबे में तब्दील हो गए। इस खौफनाक हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

UP News : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग घायल - Janpad News Live

घटना का विवरण

आपको बता दें कि फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नौशहरा में एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हो गया| विस्फोट की घटना रात करीब 9:30 बजे की है। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास की इमारतों में भारी नुकसान हुआ और मलबे में दब जाने से कई लोग फंस गए। वहीं इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है। घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। घटना के दौरान मौके पर पांच की मौत हो गई वहीं करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए ।

देश की खबरें | फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 की मौत, 6 जख्मी | 🇮🇳 LatestLY हिन्दी

पुलिस और प्रशासनिक टीम ने घटनास्थल का लिया जायजा

पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल सहायता प्रदान करने की दिशा में कदम उठाए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है| फिरोजाबाद में दीपावली से पहले घटित हुई घटना यह आम नहीं है| पूर्व में भी दो बार इस तरह के हादसे हो चुके है और कई लोगों की जान जा चुकी है, फिर भी प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं देता और इस तरह की घटना घटित होती रहती है।

About Post Author