रकुल प्रीत सिंह ने नेपोटिज्म को लेकर किया रिएक्ट, कहा- ‘कई फिल्में गंवाईं, लेकिन हार नहीं मानी’

KNEWS DESK – 2014 में फिल्म यारियां से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह आज हिंदी और साउथ सिनेमा दोनों में अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं। दस साल के फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों पर राज किया। हाल ही में, रकुल ने एक पॉडकास्ट में बॉलीवुड के सबसे चर्चित मुद्दों में से एक, नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) पर खुलकर बात की।

Rakul Preet Singh: 'थैंक गॉड' से रकुल प्रीत सिंह का फर्स्ट लुक पोस्टर आया  सामने, वर्दी पहने एक्ट्रेस ने यूं दिए पोज - Rakul Preet Singh first look  poster from Thank God

 

नेपोटिज्म का शिकार

रणबीर इल्लाबादिया के पॉडकास्ट पर रकुल प्रीत सिंह ने यह खुलासा किया कि उन्होंने भी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के चलते कई फिल्मों के अवसर खोए। उन्होंने बताया, “मेरे भी हाथों से भाई-भतीजावाद के कारण कई फिल्में निकल गईं। लेकिन मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो इसका रोना लेकर बैठी रहूं। मैंने कभी हार नहीं मानी और लगातार काम की तलाश करती रही।”

रकुल का यह बयान स्पष्ट करता है कि इंडस्ट्री में आउटसाइडर के लिए चुनौतियां होती हैं, लेकिन इनसे हार मानने की बजाय उन्होंने मेहनत जारी रखी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अब उन फिल्मों के लिए कोई अफसोस नहीं है, जो उनके हाथ से गईं। उनका मानना है कि वह शायद उन फिल्मों के लिए बनी ही नहीं थीं और उन्होंने अपने करियर में आगे बढ़ने के नए मौके तलाशे।

नए प्रोजेक्ट्स और काम के प्रति समर्पण

रकुल प्रीत सिंह का यह बयान साबित करता है कि वह बॉलीवुड में संघर्ष के बावजूद मजबूती से खड़ी रहीं और अपने लिए नए अवसरों को हमेशा प्राथमिकता दी। इंडस्ट्री में उनका यह संघर्ष प्रेरणादायक है, खासकर उन लोगों के लिए जो फिल्मी परिवारों से बाहर से आकर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।

रकुल की आगामी फिल्में

फिल्मों की बात करें तो रकुल हाल ही में कमल हासन की इंडियन 2 में नजर आई थीं। इसके अलावा, वह जल्द ही सुपरस्टार अजय देवगन के साथ दे दे प्यार दे 2 में नजर आएंगी। इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं, और रकुल के काम का हर कोई इंतजार कर रहा है।

रकुल प्रीत सिंह का यह इंटरव्यू साबित करता है कि इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद जैसी चुनौतियों के बावजूद, अगर आपके पास टैलेंट और दृढ़ इच्छाशक्ति हो, तो आप अपने लिए रास्ता बना सकते हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.