हीरो मोटोकॉर्प ने अपडेटेड Hero Xtreme 160R 2V की लॉन्च, जानें खासियत और कीमत

KNEWS DESK –  हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पॉपुलर स्ट्रीट नेकेड बाइक Hero Xtreme 160R 2V का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे फेस्टिव सीजन के दौरान मार्केट में उतारा है, ताकि इसकी बिक्री में तेजी आ सके। कुछ महीने पहले ही हीरो ने इसका Xtreme 160R 4V वर्जन लॉन्च किया था, और अब 2V वेरिएंट के साथ कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक और विकल्प पेश किया है। आइए जानते हैं इस बाइक के नए फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में।

Hero Xtreme 160R 4V Price - Mileage, Images, Colours | BikeWale

Hero Xtreme 160R 2V: फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Xtreme 160R 2V में कई शानदार फीचर्स दिए हैं। इसमें 4V वेरिएंट की तरह ही ड्रैग रेस और 0-60 kph टाइमर जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही कुछ जरूरी बदलाव भी किए गए हैं, जो इसे और बेहतर बनाते हैं:

  • नई टेल-लाइट: इस अपडेटेड वर्जन में एक नई टेल-लाइट दी गई है, जो बाइक के लुक को और आकर्षक बनाती है।
  • सिंगल-पीस सीट: इस बार बाइक में सिंगल-पीस सीट दी गई है, जो पहले की तुलना में ज्यादा सपाट और आरामदायक है।
  • पीछे की सीट की ऊंचाई कम: पिछली सीट की ऊंचाई को घटाया गया है, जिससे पीछे बैठने वाले राइडर के लिए ज्यादा कम्फर्ट सुनिश्चित किया जा सके।

Hero Xtreme 160R 2V: इंजन और परफॉरमेंस

इस अपडेटेड बाइक में पुराना एयर-कूल्ड, 163.2cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि इस सेगमेंट में अपनी खास पहचान बनाए हुए है। इस इंजन की परफॉरमेंस निम्न प्रकार है:

  • पावर आउटपुट: 8,500rpm पर 15 hp की पावर जनरेट करती है।
  • टॉर्क: 6,500rpm पर 14 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करती है।
  • ब्रेकिंग सिस्टम: इस बाइक में रियर ड्रम ब्रेक के साथ सिंगल-चैनल ABS भी दिया गया है, जिससे बाइक की सुरक्षा और स्थिरता बढ़ जाती है।

Hero Xtreme 160R 2V: कीमत और मुकाबला

हीरो ने अपनी नई बाइक Xtreme 160R 2V को 1.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। यह कीमत इसके 4V वेरिएंट से करीब 28,000 रुपये कम है, जिससे इसे किफायती विकल्प बनाया गया है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला निम्नलिखित मॉडलों से है:

  • बजाज पल्सर N150: जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये है।
  • यामाहा FZ रेंज: इस रेंज की बाइक की कीमत 1.17 लाख रुपये से 1.30 लाख रुपये के बीच है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.