KNEWS DESK – महिला पहलवान और कांग्रेस नेता विनेश फोगाट के ताऊ और जाने-माने कुश्ती कोच महावीर फोगाट विनेश के राजनीति में आने के फैसले से इत्तफाक नहीं रखते। उन्होंने कहा कि विनेश अपने फैसले खुद ले सकती हैं। लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि वे 2028 ओलंपिक में देश को गोल्ड दिलाएंगी।
उम्मीद थी कि विनेश दोबारा मैट पर आए – महावीर फोगाट
मीडिया खास बातचीत में महावीर ने कहा, “मेरी अपनी जो सोच थी, 140 करोड़ भारतीयों की जो आस, उम्मीद थी कि विनेश दोबारा मैट पर आए, 2028 में गोल्ड मेडल हिंदुस्तान को लाकर दे। सभी की यही आस थी और मेरी भी यही आस थी। हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने हाल ही में विनेश फोगाट से बात की थी तो उनका राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं था|
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि उनकी भतीजी ने यह कदम उठाने से पहले उनसे सलाह ली थी तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में मेरी कोई बात नहीं हुई थी| अगर होती तो मैं उसे इसके खिलाफ सलाह देता| चलो बच्चे हैं, युवा हैं, खुद अपना फैसला लेते हैं, लेकिन मेरी तो आस थी कि 2028 में गोल्ड मेडल ले और देश का नाम रोशन करे।”
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल से चूकने के बाद विनेश फोगाट अपने साथी पहलवान बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस में शामिल हो गईं। पार्टी ने विनेश को आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना से टिकट दिया है।