भाजपा ने राहुल गांधी के सिखों पर दिए बयान पर जताई नाराजगी, कहा- विदेशों में भारत को बदनाम करने का किया प्रयास

KNEWS DESK-  भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सिखों पर दिए गए बयान पर गहरी नाराजगी जताई है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी अपनी विदेश यात्रा के दौरान भारत को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं और सिख समुदाय के सम्मान को नुकसान पहुंचा रहे हैं। भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सिखों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, और सिख समुदाय देश में पूरे मान-सम्मान के साथ रह रहा है, साथ ही देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

सरदार आरपी सिंह ने कोर्ट में जाने की दी चेतावनी

भाजपा के सिख नेता सरदार आरपी सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वे इस मामले में कोर्ट जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेशों में गलतबयानी कर भारत की छवि को धूमिल कर रहे हैं। सरदार आरपी सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने सिखों के सम्मान को बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जैसे कि गुरुद्वारों में लंगर पर लगने वाले टैक्स को माफ करना और करतारपुर कॉरिडोर खोलना।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 1984 में सिखों का नरसंहार एक सोची-समझी साजिश थी, जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल थे। उन्होंने कहा कि इस हिंसा में 3000 से अधिक सिखों की हत्या की गई थी। पुरी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी अपनी पार्टी की गलती मानने के बजाय दूसरों पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष होने के नाते राहुल गांधी को संवैधानिक पद का सम्मान करना चाहिए और विदेशों में भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने से बचना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी की श्रद्धा और सम्मान का उल्लेख

सरदार आरपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी गुरुद्वारों का दौरा करते हैं, पूरी श्रद्धा के साथ पगड़ी पहनते हैं और सिर झुकाते हैं, जबकि पूर्व में ऐसे प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने सिखों के कत्लेआम को सही ठहराया था। उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी कि वे ऐसे बयान देने से बचें और पार्टी के गलतबयानी को लेकर गंभीरता से विचार करें। भाजपा के नेताओं ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी विदेश यात्राएं और बयानों से केवल भारत की छवि को नुकसान पहुंच रहा है, जबकि केंद्र सरकार ने सिखों के सम्मान और उनके अधिकारों के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं।

ये भी पढ़ें-  CM मोहन यादव ने बीना में की घोषणाएं, लाडली बहना योजना में 1574 करोड़ रुपये का अंतरण, एरण उत्सव और नए विकास परियोजनाओं का ऐलान

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.