Apple ने iphone 16 सीरीज को किया लॉन्च, जानिए क्या है इसकी कीमत और फीचर्स…

KNEWS DESK, 9 सितंबर को रात 10:30 बजे आयोजित It’s GlowTime इवेंट में एप्पल ने अपनी आईफोन 16 सीरीज की घोषणा कर दी। इस सीरीज में चार नए मॉडल्स शामिल हैं आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, और आईफोन 16 प्रो मैक्स। इन सभी मॉडल्स को नए लुक, डिजाइन, और बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया गया है। आइए जानते हैं इस सीरीज की भारत में लॉन्च डेट और कीमतें।

Apple आईफोन-16 सीरीज लॉन्च : जानिए भारत में कितनी है कीमत और कौनसे हैं सबसे  धांसू फीचर्स | Apple launches iPhone 16 series, know iPhone 16, iPhone 16  Plus, iPhone 16 Pro,

iPhone 16 Series की भारत में कीमतें

आईफोन 16 (iPhone 16)

128GB वैरिएंट- ₹79,900

256GB वैरिएंट- ₹89,900

512GB वैरिएंट- ₹1,09,900

आईफोन 16 प्लस (iPhone 16 Plus)

128GB वैरिएंट – ₹89,900

256GB वैरिएंट- ₹99,900

512GB वैरिएंट- ₹1,19,900

आईफोन 16 प्रो (iPhone 16 Pro)

128GB वैरिएंट- ₹1,19,900

256GB वैरिएंट- ₹1,29,990

512GB वैरिएंट- ₹1,49,900

1TB वैरिएंट- ₹1,50,900

आईफोन 16 प्रो मैक्स (iPhone 16 Pro Max)

256GB वैरिएंट- ₹1,44,900

512GB वैरिएंट- ₹1,64,900

1TB वैरिएंट- ₹1,84,900

आईफोन 16 सीरीज की उपलब्धता

iPhone 16 सीरीज की प्री-बुकिंग 13 सितंबर 2024 से शुरू हो जाएगी। इसके बाद, 20 सितंबर 2024 से दिल्ली और मुंबई में एप्पल स्टोर पर ये मॉडल्स खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। यदि आप ऑफलाइन स्टोर पर जाकर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपकी सुविधा के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

स्पेशल ऑफर और छूट

आईफोन 16 के लॉन्च के साथ ही एप्पल ने कुछ स्पेशल ऑफर भी पेश किए हैं। एक्सिस बैंक, अमेरिकन एक्सप्रेस, और ICICI बैंक के कार्डधारकों को ₹5,000 तक की छूट प्राप्त हो सकती है। इसके अतिरिक्त, ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर और आसान EMI विकल्पों का भी लाभ मिलेगा, जिससे iPhone 16 खरीदना और भी सुविधाजनक हो जाएगा। यदि आप इस सीरीज के किसी भी मॉडल को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो जल्द से जल्द प्री-बुकिंग करें और शानदार ऑफर्स का लाभ उठाएं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.