अगले पैरालंपिक में हमारा 29 से ज्यादा मेडल जीतने का लक्ष्य- पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया

KNEWS DESK, भारत के एथलीटों ने पेरिस पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट परिणाम सामने आए। 29 पदकों के साथ भारत ने अपनी क्षमताओं का प्रभावी प्रदर्शन किया। जिससे भारत ने 29 मेडलों के साथ मेडल टैली में 16 नंबर हासिल किया है।

देवेंद्र झाझरिया निर्विरोध चुने गए पीसीआई के नए अध्यक्ष, कहा- इस बार 30 के  पार - Devendra Jhajharia elected PCI president unopposed

पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया का लक्ष्य अगले पैरालंपिक में 29 पदकों का आंकड़ा पार करना है। भारत ने पेरिस में चल रहे पैरालंपिक में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। इंडिया 29 मेडलों के साथ मेडल टैली में 16 नंबर पर है। वहीं इसपर पीसीआई अध्यक्ष ने कहा, “सबसे पहले मैं नवदीप को बधाई देना चाहता हूं। आज उनकी तकनीक बहुत अच्छी थी।उनके थ्रो बहुत अच्छे थे। मैं कोच को भी बधाई देना चाहता हूं। नवदीप की तारीफ करने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे। ये सब भारत के राष्ट्रगान के साथ खत्म हुआ। इस बार हमने 29 पदक जीते, हम अगले पैरालंपिक में इसे और बेहतर करेंगे।”

इस मौके पर झाझरिया के साथ गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप सिंह भी नजर आए। उन्होंने मेंस जैवलिन थ्रो एफ41 इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है।इसके अलावा नवदीप ने भी कहा कि, “मुझे पता था कि सर के पास बहुत अनुभव है। वे मुश्किल मैच जीत सकते हैं। मेरे मन में ये विचार आया। मैंने उनसे अपनी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने मुझे एक छोटी सी सलाह दी और उससे मुझे मदद मिली। सर एक बेहतरीन खिलाड़ी थे।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.