उत्तराखंड: शिक्षकों की समस्यायों को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश

रिपोर्ट – अंकित काला 

देहरादून – शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बैठक में शिक्षकों के लम्बित प्रकरणों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मंत्री ने दो दिन के भीतर शिक्षकों की उचित मांगों पर निर्णय लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये है।

सरकार शिक्षकों के प्रकरणों को लेकर गंभीर – शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत - liveskgnews

आपको बता दें कि उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने शासकीय आवास पर शिक्षकों के लम्बित प्रकरणों को लेकर कार्मिक, वित्त एवं न्याय विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की| इस दौरान दो दिन के भीतर शिक्षकों की उचित मांगों पर निर्णय लेने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गए कि वे दो दिन के भीतर शिक्षकों की उचित मांगों पर निर्णय लें। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता दी गई और शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शिक्षकों के लंबित मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।

इसके अतिरिक्त, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई जिसमें राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के प्रावधानों में परिर्वतन करने, सहायक अध्यापकों की प्रोन्नति, सीआरपी-बीआरपी के रिक्त पदों को भरने, जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्यों सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.