दिल्ली: जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर हुई कांग्रेस सीईसी की बैठक

KNEWS DESK – दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए इस बैठक का आयोजन किया है|

Congress CEC meeting on Assembly Elections: दो राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर  हो रही है कांग्रेस CEC की बैठक - Congress CEC meeting on Haryana and Jammu  Kashmir Assembly Elections Rahul

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा

आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में हिस्सा लिया। यह बैठक दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में हुई, जिसमें पार्टी के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, पवन खेड़ा, सचिन पायलट और अन्य प्रमुख नेताओं ने भी भाग लिया।

बैठक के दौरान जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान तीन चरणों में किया जाएगा: 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को। इसके अलावा, हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान एक ही दिन, 5 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।

Congress AICC Meeting Delhi Update; Karnataka Vidhan Sabha Election  Candidate List | कर्नाटक विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी कांग्रेस: CEC की बैठक  में 110 सीटों पर उम्मीदवार तय, 20 ...

चुनावी रणनीति को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय

मतगणना की प्रक्रिया 8 अक्टूबर को संपन्न होगी, जिसके बाद चुनाव परिणाम सामने आएंगे। इस बैठक के दौरान कांग्रेस ने चुनावी रणनीति को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए और आगामी चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों और अभियान की रूपरेखा तैयार की।

इस बैठक को देखते हुए, कांग्रेस पार्टी ने चुनावी तैयारी को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है। जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनावी मैदान में उतरने के लिए पार्टी ने अपने नेताओं को व्यापक निर्देश दिए हैं, ताकि चुनावी मुकाबला बेहतर ढंग से लड़ा जा सके।

About Post Author