चार्जिंग पर लगाकर बच्चे देख रहे थे कार्टून, मोबाइल फटने से 2 बच्चे घायल

KNEWS DESK- मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है| यहां कलकोठी गांव में मोबाइल फटने से दो बच्चे घायल हो गए हैं| बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है| जबकि दूसरे बच्चे को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है| घायल बच्चे के पिता ने बताया कि घटना के समय वह अपनी पत्नी के साथ खेत गया हुआ था और उसका मोबाइल घर पर चार्जिंग में लगा हुआ था| इस दौरान दोपहर में उनका बेटा उसके दोस्त के साथ कमरे में गया और मोबाइल में कार्टून देखने लगा| इसी दौरान चार्जिंग में लगा मोबाइल ब्लास्ट हो गया|

Chhindwara two Children injured After mobile phone Blast in his Hand while charging MP | Chhindwara: चार्जिंग में लगे मोबाइल में जोरदार धमाका, कार्टून देख रहे 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल

हादसे में बच्चे की जांघ और हाथ में गंभीर चोट आई हैं। वहीं इस दौरान एक दूसरा बच्चा भी घायल हुआ। उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया।

हरदयाल सिंह के मुताबिक उन्हें पड़ोसियों से इस घटना की सूचना दी थीं। जैसे ही उन्हें इसके बारे में मालूम चला वह आनन-फानन में वह घर पहुंचे। स्थानीय अस्पताल में जांच के बाद बच्चे को छिंदवाड़ा के अस्पताल में भेज दिया।

छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के डॉ. अनुराग विश्कर्मा ने कहा कि इलाज के बाद लड़के को सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया और अब उसकी हालत स्थिर है। बच्चे के पैरों और हाथों में गहरी चोटें आई हैं।

मोबाइल फटने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं| दरअसल, बारिश के दिनों में इसका खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है| मोबाइल में पानी और नमी की वजह से बैटरी फूलने लगती है| ऐसे में चार्जिंग के दौरान इनके फटने की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं|

About Post Author