KNEWS DESK – नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई सीरीज ‘आईसी 814: कंधार हाईजैक’ ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस सीरीज में 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान के अपहरण की दर्दनाक घटनाओं को दिखाया गया है, लेकिन दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा इससे नाखुश है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सीरीज में असली घटनाओं के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिससे इसका उद्देश्य और सत्यता पर सवाल उठ रहे हैं।
आतंकियों के नाम बदलने पर भड़के दर्शक
सीरीज में सबसे ज्यादा आलोचना आतंकवादियों के नाम बदलने को लेकर हो रही है। असल घटना में हाईजैक करने वाले आतंकियों के नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, सनी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर बताए गए थे। लेकिन, सीरीज में इन आतंकवादियों के नाम बदलकर भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर और चीफ कर दिए गए हैं। इस बदलाव को लेकर नेटिजेंस ने नाराजगी जताई है और इसे सच्चाई से खिलवाड़ बताया है।
सोशल मीडिया पर गुस्सा और बायकॉट की मांग
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कई लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। दर्शक डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और उन पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने जानबूझकर आतंकियों के नाम बदलकर उन्हें महिमामंडित करने की कोशिश की है। इससे सीरीज की सच्चाई और विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कई यूजर्स ने सीरीज के बायकॉट की मांग भी की है और इस संबंध में ट्वीट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं।
स्टारकास्ट
‘आईसी 814: कंधार हाईजैक’ में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, दीया मिर्जा, अरविंद स्वामी, और पत्रलेखा जैसे मंझे हुए कलाकारों ने अपने अभिनय का प्रदर्शन किया है। हालांकि, इसके बावजूद सीरीज को दर्शकों से मिक्स रिएक्शन मिल रहा है।
सच्ची घटना पर आधारित
यह सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसने 1999 में पूरे भारत को हिला कर रख दिया था। इंडियन एयरलाइंस के फ्लाइट आईसी 814 को आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था और इसके बाद जो घटनाएं घटीं, वह आज भी लोगों के दिलों में ताजा हैं। लेकिन, सीरीज में किए गए बदलावों ने इसे विवादित बना दिया है और दर्शकों की नाराजगी का कारण भी।