आज मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, आज मुफ्त यात्रा का मौका, कल से लेना होगा टिकट

KNEWS DESK- रेलवे ने नई मेरठ-लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस (22490/22491) के किराए की सूची जारी कर दी है। इस ट्रेन का उद्घाटन शनिवार को किया जाएगा, और उद्घाटन के दिन यात्रा करने वाले अतिथि यात्रियों को मुफ्त यात्रा का अवसर मिलेगा। यह ट्रेन रविवार से लखनऊ-मेरठ और सोमवार से मेरठ-लखनऊ के बीच नियमित रूप से संचालित होगी।

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वंदे भारत एक्सप्रेस को शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। बरेली जंक्शन पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। ट्रेन का ठहराव मेरठ और लखनऊ के बीच केवल मुरादाबाद और बरेली जंक्शन पर होगा। यह ट्रेन 560 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 10 मिनट में तय करेगी।

टिकट बुकिंग और समय सारणी

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुक्रवार से टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। टिकट बुकिंग के बाद पांच सितंबर के बाद की तारीखों में सीटें तेजी से भर रही हैं।

नियमित समय सारणी-

22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत

मेरठ: 6:35 AM

मुरादाबाद: 8:35 AM

बरेली: 9:56 AM

लखनऊ: 1:45 PM

22491 लखनऊ-मेरठ वंदे भारत

लखनऊ: 2:45 PM

बरेली: 6:02 PM

मुरादाबाद: 7:32 PM

मेरठ: 10:00 PM

किराया विवरण

मेरठ-लखनऊ-

  • चेयरकार: ₹1300
  • एक्जीक्यूटिव: ₹2365

बरेली-लखनऊ-

  • चेयरकार: ₹740
  • एक्जीक्यूटिव: ₹1430

बरेली-मुरादाबाद-

  • चेयरकार: ₹495
  • एक्जीक्यूटिव: ₹930

बरेली-मेरठ-

  • चेयरकार: ₹945
  • एक्जीक्यूटिव: ₹1615

बरेली जंक्शन पर विशेष तैयारी

बरेली जंक्शन पर ट्रेन के स्वागत की तैयारियों के मद्देनजर, डीआरएम आरके सिंह ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को जंक्शन पर पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों और उर्स में आने-जाने वाले जायरीन की भीड़ रहने की संभावना है। इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस से मेरठ और लखनऊ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को उच्च गुणवत्ता की सेवा और समय पर पहुंचने की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें-  Aaj Ka Rashifal: आज 31 अगस्त 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

About Post Author