उत्तराखंड: कुमाऊं कमिश्नर ने किया टिफिन टॉप में भूस्खलन से ध्वस्त डोरोथी सीट का निरीक्षण, वन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

रिपोर्ट – कान्ता पाल

नैनीताल – कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने टिफिन टॉप चोटी में हुए भूस्खलन से ध्वस्त हुई डोरोथी सीट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को टिफिन टॉप मार्ग में पर्यटक, स्थानीय लोगों के लिए जानकारी के लिए साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

Big breaking :-नैनीताल कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने टिफिन टॉप चोटी- डोरोथी  सीट का निरीक्षण किया। - News Height

आपको बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गुरुवार को टिफिन टॉप-डोरोथी सीट का निरीक्षण कर वन विभाग के अधिकारियों को टिफिन टॉप मार्ग में पर्यटक और स्थानीय लोगों के लिए जानकारी के लिए साइन एज लगाने के निर्देश दिए| इसके साथ ही जगह-जगह बोर्ड लगाने को कहा|

आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि डोरोथी सीट 22सौ मीटर ऊंचाई पर है, जो पर्यटन की दृष्टि महत्तवपूर्ण है, ट्रैकिंग के लिए सीजन में हजारों की संख्या में लोगों यहां पहुंचते हैं, उन्होंने कहा प्राथमिकता के साथ डोरोथी सीट फिर से बनाने के लिए बेहतर डीपीआर तैयार कर और भी ज्यादा बेहतर और आकर्षित बनाया जाएगा। जिसमें लाइट, पानी, शौचालय, ईको फैंडली टूरिज्म और अन्य सुविधा भी जाएगी। जिससे टिफिन टॉप – डोरोथी सीट का पुराना इतिहास, जानकारी और पहचान बनी रहने के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।

About Post Author