KNEWS DESK – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार और हत्या के मामले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी। राष्ट्रपति ने इस घटना पर अपनी गहरी निराशा और भय व्यक्त करते हुए कहा कि अब ‘बहुत हो गया’ है और इस तरह के अत्याचारों के खिलाफ ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
अब कुछ ठोस कदम उठाने की जरूरत – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
आपको बता दें कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर अपने गहरे दुख को व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति मुर्मु ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “मैं बेहद निराश और भयभीत हूं। एक ओर जहां नागरिक, छात्र और डॉक्टर कोलकाता में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। अब कुछ ठोस कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने समाज को ‘ईमानदार और निष्पक्ष आत्मनिरीक्षण’ की आवश्यकता बताते हुए कहा कि किसी भी सभ्य समाज को अपनी बेटियों और बहनों पर इस तरह के अत्याचार की अनुमति नहीं देनी चाहिए। उन्होंने समाज से अनुरोध किया कि वह खुद से कठिन सवाल पूछे और इस मुद्दे की गंभीरता को समझे।
ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और बलात्कार की घटना ने पूरे देश में आक्रोश
दरअसल बता दें कि 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और बलात्कार की घटना ने पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है। इस घटना के खिलाफ कई राज्यों में रैलियां आयोजित की गईं और डॉक्टरों ने अपनी सेवाओं का बहिष्कार किया, जिसके चलते अस्पतालों में सेवाएं ठप हो गईं। राष्ट्रपति मुर्मु का इस मामले आज पहली बार सामने आया ये बयान एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है|