राजस्थान: सीएम शर्मा ने जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में परिवार संग की पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली की कामना की

KNEWS DESK – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार रात जन्माष्टमी के अवसर पर अपने परिवार के साथ मानसरोवर स्थित इस्कॉन मंदिर में दर्शन किए और कृष्ण जन्मोत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री श्री गिरिधारी दाऊजी, श्री श्री राधा मदनमोहन और श्री श्री गौर निताई की पूजा-अर्चना की, और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

Rajasthan District

मंदिर में चल रहे कीर्तन में हिस्सा लिया

बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंदिर पहुंचने पर मंदिर के अध्यक्ष पंचरत्नदास ने उन्हें दुपट्टा और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में चल रहे कीर्तन में भी हिस्सा लिया और वहां उपस्थित श्रद्धालुओं से मुलाकात की। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर सीएम शर्मा ने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर भगवान श्री कृष्ण की आराधना की और प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।

मंदिर परिसर में छाया रहा उत्सव का माहौल 

इस आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में उत्सव का माहौल छाया रहा, और श्रद्धालुओं ने भव्य पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति ने इस पर्व की खुशी को और बढ़ा दिया|

About Post Author