Apple का बड़ा ऐलान, भारत में iPhone 16 सीरीज 9 सितंबर को होगी लॉन्च

KNEWS DESK- एप्पल ने 9 सितंबर को “इट्स ग्लोटाइम” इवेंट के दौरान आईफोन 16 सीरीज़ लॉन्च करने की घोषणा की है| इसमें iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max शामिल होंगे|एप्पल ने इस इवेंट को It’s Glowtime नाम दिया है| भारतीय समयनुसार, इस इवेंट को रात  10:30 बजे लाइव किया जाएगा| यह इवेंट कैलिफोर्निया स्थित Apple Park में होगा|

iPhone 16 के डिजाइन में कंपनी बदलाव कर सकती है| ये फोन iPhone 12 के जैसे लुक के साथ आ सकते हैं| कंपनी इसमें नए कलर शेड्स भी शामिल कर सकती है| iPhone 16 Pro और Pro Max के साइज में इजाफा हो सकता है| इसके अलावा, नए फीचर्स में कंपनी एक एक्शन बटन शामिल कर सकती है, जिसे सुविधानुसार इस्तेमाल किया जा सकेगा|

कन्फर्म! इस दिन लॉन्च होगा iPhone 16, जानें क्या हो सकती है कीमत और फीचर्स

लीक डिटेल्स के मुताबिक, आईफोन 16 सीरीज में कैमरे के लिए खास कैप्चर बटन मिलेगा| इसमें बेहतरीन फोकस और जेस्चर कंट्रोल फीचर दिया जा सकता है| वहीं,  प्रो मॉडल्स में कंपनी अल्ट्रा वाइड लेंस को अपग्रेड कर सकती है|

iOS 18 के साथ यूजर्स को कई बड़े फीचर मिलने वाले हैं, इसमें यूजर्स प्राइवेसी, स्लो चार्जिंग, पासवर्ड भूलने जैसी समस्या को सुलझाने के लिए नए-नए अपडेट्स शामिल हैं| इस पब्लिक बीटा वर्जन को यूजर्स आईफोन 15 सीरीज से लेकर SE तक के मॉडल में इस्तेमाल कर सकेंगे|

iPhone 16 Pro Max को भी किया जाएगा लॉन्च

iPhone 16 Pro Max का डिजाइन बहुत ही अट्रैक्टिव होगा| इसमें 6.9 इंच का बड़ा स्क्रीन होगा जो कि बहुत ही साफ और चमकदार दिखेगा| इस स्क्रीन से वीडियो और गेम्स का मजा दोगुना हो जाएगा| इस फोन की बैटरी बहुत मजबूत होगी और यह लंबे समय तक चलेगी| इसमें 4500mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी| इससे आपको बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी|

iPhone 16 Pro Max में नया iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम, तेज़ 5G इंटरनेट, पानी और धूल से प्रोटेक्शन, और फेस आईडी जैसी सुविधाएं होंगी| साथ ही साथ इसमें तीन कैमरे होंगे| इसमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा, जिससे बहुत ही साफ और अच्छी फोटो खींची जा सकेगी| इसके अलावा, इसमें एक वाइड एंगल और एक टेलीफोटो लेंस भी होगा, जिससे दूर की चीज़ें भी साफ दिखेंगी और नाइट फोटोग्राफी भी अच्छी होगी|

Apple iPhone 16 Pro में मिलेंगे ये फीचर्स 

आईफोन 16 प्रो में 3,577 mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है| वहीं iPhone 16 Pro Max में 4,441 mAh की बैटरी मिलने की संभावना है| इसके अलावा आईफोन 16 में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया जा सकता है| वहीं आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में A18 बायोनिक चिप प्रोसेसर और आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में A18 Pro चिप प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है|

घर बैठे देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग 
Apple कंपनी अपने इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी|यह इवेंट ऑफिशियल वेबसाइट, Apple TV और Youtube आदि पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी| इसके लिए आप ऑफिशियल चैनल्स पर विजिट करके Notify Me बटन पर क्लिक कर सकते हैं| इसके बाद जब भी लाइव ब्रॉडकास्टिंग शुरू होगी, उसका अलर्ट मिल जाएगा|

 

About Post Author