उत्तर प्रदेश: मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का आधी रात में हुआ जन्म, “नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान पर सोमवार आधी रात को जबरदस्त उत्साह था। जब घड़ी में 12 बजे और भगवान ने जन्म लिया तो आस्था की लहर उमड़ पड़ी।

Mathura Krishna Janmashtami 2024 LIVE Videos Update; Vrindavan Dwarka |  Jagannath Puri - Shrinathji | श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: मथुरा में प्रकट हुए  भगवान श्रीकृष्ण; 1008 कमल पुष्पों से अर्चन ...

मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान पर जन्माष्टमी का भव्य उत्सव

बता दें कि सोमवार की आधी रात को मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान पर जन्माष्टमी का भव्य उत्सव मनाया गया। इस मौके पर भक्तों में जबरदस्त उत्साह और भव्यता देखने को मिली। घड़ी में बारह बजते ही भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ, तो आस्था और श्रद्धा की लहर उमड़ पड़ी। पूरे मंदिर परिसर में “नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। भक्तों की आस्था और उत्साह की झलक हर ओर देखने को मिली। रातभर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और समारोह का आयोजन किया गया।

आज जन्माष्टमी मना रहा देश... मथुरा समेत देशभर के कृष्ण मंदिरों में उमड़ी  श्रद्धालुओं की भीड़, जन्मभूमि में जलाए गए 5251 दीये - Shri Krishna  Janmashtami is ...

रात विशेष अभिषेक समारोह का आयोजन

मंदिर में जन्माष्टमी की रात विशेष अभिषेक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दूध, दही, शहद, खांडसारी, घी और हर्बल औषधियों के मिश्रण से भगवान का अभिषेक किया गया। यह विशेष अभिषेक लगभग 40 मिनट तक चला, और इसके बाद पांच मिनट तक चलने वाली ‘श्रृंगार आरती’ के साथ समारोह का समापन हुआ। जन्माष्टमी की रात मंदिर के कपाट रात दो बजे तक खुले रहे, ताकि सभी श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के दर्शन कर सकें। तीर्थयात्रियों को जन्मस्थान क्षेत्र में डेढ़ बजे तक प्रवेश की अनुमति दी गई।

लगभग 25 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे दर्शन करने

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने जानकारी दी कि इस विशेष अवसर पर मथुरा में मंदिरों के दर्शन करने के लिए लगभग 25 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे। उनकी मौजूदगी और उत्साह ने जन्माष्टमी के इस पर्व को और भी खास बना दिया।

About Post Author