पैरालंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी दल पेरिस के लिए रवाना, 30 अगस्त को चुनौती करेंगे पेश

KNEWS DESK, पैरालंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी दल पेरिस के लिए रवाना हो गया है। भारतीय निशानेबाजी दल 30 अगस्त को प्रतियोगिताओं में अपनी चुनौती पेश करेंगा।

पैरालंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी दल पेरिस के लिए रवाना, 30 अगस्त को चुनौती करेंगे पेश

भारतीय निशानेबाजी दल पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेने के लिए पेरिस रवाना हो गए हैं। राइफल निशानेबाज अवनी लेखरा, मोना अग्रवाल और पिस्टल निशानेबाज मनीष नरवाल सहित 10 सदस्यीय निशानेबाजी दल 30 अगस्त से पेरिस के पास शेटराउ में आयोजित होने वाले निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में चुनौती पेश करेंगे।
वहीं नरवाल ने आगामी पेरिस खेलों में भारतीय निशानेबाजी दल के टोक्यो पैरालंपिक में पदक तालिका को पार करने पर भरोसा जताते हुए शनिवार को कहा कि कड़े अभ्यास के बाद टीम अच्छी स्थिति में है।

बता दें कि भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में दो गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। टोक्यो में 50 मीटर पिस्टल (एसएच1) में गोल्ड मेडल जीतने वाले नरवाल ने टीम के रवाना होने से पहले कहा, “हमारी तैयारियां अच्छी हैं और हम पेरिस में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं। हमारा लक्ष्य अपने पिछले प्रदर्शन को पार करना और ज्यादा मेडल घर लाना है।”

इसके अलावा आपको बता दें कि नरवाल पेरिस खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रतिस्पर्धा करेंगे। नरवाल, अवनी और मोना के अलावा टीम के दूसरे सदस्य अमीर अहमद भट, रुद्रांश खंडेलवाल, रुबीना फ्रांसिस, स्वरुप उनहालकर, सिद्धार्थ बाबू, श्रीहर्ष देवराड़ी और निहाल सिंह है। इन खेलों में भारत को मेडल की सबसे ज्यादा उम्मीद अवनी से होगी। जो पिछले खेलों में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बनी थीं। भारतीय पैरालंपिक समिति को इन खेलों से 25 से ज्यादा पदक की उम्मीद है। भारत के समग्र प्रदर्शन में निशानेबाजी का बड़ा योगदान होगा।