छत्तीसगढ़: रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सलवाद पर समीक्षा बैठक, सात राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए

KNEWS DESK – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक हुई।

Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सल  प्रभावित राज्यों के साथ बैठक शुरू, 7 राज्यों की सीएस, डीजीपी शामिल ...

राज्यों के बीच नक्सलवाद पर आपसी समन्वय पर हुई चर्चा 

आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नवा रायपुर के  मेफेयर लेक रिसोर्ट में नक्सल प्रभावित सात राज्यों की अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक शुरू हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि बैठक में राज्यों के बीच नक्सलवाद पर आपसी समन्वय पर चर्चा हुई। मीटिंग में सात राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई, उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ-साथ छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और डीजीपी शामिल हुए।

CG News: रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नक्सल मोर्चे पर रणनीति  करेंगे मजबूत - CG News Union Home Minister Amit Shah reaches Raipur will  strengthen strategy on Naxal front

नक्सल विरोधी अभियान तेज

छत्तीसगढ़ में पिछले साल से नक्सल विरोधी अभियान तेज हो गए हैं। इस साल अब तक सुरक्षा बलों ने 142 नक्सलियों को मार गिराया है। इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह ने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे बार पीएम चुने गए तो छत्तीसगढ़ में तीन साल में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा।

About Post Author