रिपोर्ट – कान्ता पाल
उत्तराखंड – नैनीताल के राज्य अतिथि गृह में आज उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा, राज्य आंदोलनकारियों की लंबे अर्से से की जा रही मांग 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को पूरा किये जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरण करके एक दूसरे को बधाई देते हुए कहा प्रदेश सरकार से राज्य आंदोलनकारियों की लंबित मांगो को भी शीघ्र पूरा करने व राज्य आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा दिए जाने के साथ ही राज्य के समस्त आंदोलनकारियों की पेंशन एक सामान दिए जाने की मांग की है।
दरअसल बता दें कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार की नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण विधेयक को राजभवन से स्वीकृति मिलने पर खुशी जताई है। इस मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारी लंबे समय से आंदोलनरत थे। आंदोलनकारियों ने इस कदम के बाद सीएम धामी का आभार जताया| इस दौरान उन्होंने मिष्ठान वितरण करके एक दूसरे को बधाई दी|
राज्य आंदोलनकारियों ने कहा आज भी जल जंगल जमीन पलायन बेरोजगारी के मुद्दे ज्यों के त्यों है, इसलिए इन मुद्दों को राज्य आंदोलनकारियों को पूरे प्रदेश में एक जुट किया जाना जरूरी है| बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 अगस्त को प्रत्येक जिले तहसील से राज्य आंदोलनकारी अपने-अपने स्तर से राज्य आंदोलनकारियों की मांगो एवम् राज्य हितों से जुड़े मुद्दो को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेंगे|