Rajya Sabha by-election 2024: राजस्थान में राज्यसभा के लिए दो बीजेपी उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र किए दाखिल

KNEWS DESK- राजस्थान से राज्य सभा की एक सीट के लिये हो रहे उप निर्वाचन के लिए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से रवनीत सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उम्मीदवार रवनीत सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर महावीर प्रसाद शर्मा को नामांकन पत्र के चार सैट प्रस्तुत किये| रवनीत सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल मौजूद थे| नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर  महावीर प्रसाद शर्मा ने उम्मीदवार को शपथ दिलायी|

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी से प्रतिस्थापन उम्मीदवार के रूप में सुनील कोठारी ने भी राज्यसभा उप निर्वाचन के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया| उल्लेखनीय है कि राज्य में राज्य सभा की एक सीट के लिये हो रहे उप निर्वाचन में नामांकन पत्र दाखिल करने की बुधवार को अंतिम दिनांक तक तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।

बता दें कि शनिवार 17 अगस्त को निर्दलीय बबीता बाघवानी ने भी राज्य सभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था। गुरुवार 22 अगस्त को मध्यान्ह पश्चात 1.30 बजे विधान सभा भवन स्थित कक्ष संख्या 751 में नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएंगी|

About Post Author