लखनऊ: उत्तर प्रदेश से इस समय की सबसे बडी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए शनिवार रात यानी आज रात से नाइट कर्फ्यू को हटा लिया जाएगा। बता दे की, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दो चरणों को मतदान हो गया है। रविवार को तीसरे चरण का मतदान होना है।
उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया था. लेकिन जब प्रदेश में कोरोना के मामले कम हो गए हैं, तो इसे हटाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने राज्य के सभी बड़े पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में पत्र के माध्यम से निर्देश भी दिया है।
घटते मामलों के चलते हटाई गयी पाबंदियां-
कोरोना के घटते मामलों को लेकर कई राज्यों ने पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है. गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य के छह शहरों में लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू 19 फरवरी से समाप्त करने जबकि अहमदाबाद और वडोदरा में इसे और एक सप्ताह तक लागू रखने का फैसला लिया है।
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार-
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सूरत, राजकोट, भावनगर, जूनागढ़, जामनगर और गांधीनगर में 19 फरवरी से रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी नहीं होगा, वहीं अहमदाबाद और वडोदरा में 25 फरवरी तक रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में दिन में हुई कोर कमेटी की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया।