KNEWS DESK- रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किसानों और बिजली उपभोक्ताओं के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएं की| मुख्यमंत्री ने राज्य के उन किसानों को राहत प्रदान की है जिन्होंने दो लाख रुपये तक का कर्ज लिया है, उनके कर्ज को राज्य सरकार द्वारा माफ किया जाएगा|
साथ ही, मुख्यमंत्री ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए भी एक अहम ऐलान किया। पहले 125 यूनिट तक की बिजली मुफ्त देने की व्यवस्था को बढ़ाकर 200 यूनिट कर दिया गया है। इसके तहत, जो उपभोक्ता 200 यूनिट तक बिजली का उपयोग करेंगे, उन्हें बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा| हेमंत सोरेन ने गोड्डा के राजाभीठा में 186 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया| इस अवसर पर उन्होंने भाजपा पर भी तीखा हमला बोला| सोरेन ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बड़े व्यवसायियों का अरबों रुपये का कर्ज माफ कर देती है, लेकिन किसानों के कर्ज माफ करने में संकोच करती है|
महंगाई पर भाजपा को घेरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेताओं की नीति के कारण देश में महंगाई चरम पर है| उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 18 रुपये प्रति किलोग्राम वाली दाल अब 200 रुपये हो गई है। इसके अलावा, भाजपा द्वारा नमक, तेल, दूध और दही पर टैक्स लगाने का आरोप भी लगाया|
सोरेन ने स्थानीय महिलाओं और लाभार्थियों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की। मंइयां योजना में पंजीकरण कराने वाली 151 महिलाओं के बैंक खातों में राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई| इसके साथ ही, रोजगार सृजन योजना के तहत 15 लाभार्थियों को वाहन वितरित किए गए और जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं को 35 लाख रुपये का डेमो चेक सौंपा गया|
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि 36 लाख से अधिक बुजुर्गों को पेंशन दी जा रही है और महिला सम्मान योजना के तहत 42 लाख से अधिक महिलाओं को पेंशन देने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है| सावित्री बाई फुले योजना के तहत करीब 10 लाख छात्राओं को जोड़ा गया है| राजाभीठा में मुख्यमंत्री की उपस्थिति को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। हेलिकाप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया| जिला प्रशासन और मंत्रियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया और जेएमएम के नेताओं ने उन्हें गुलदस्ते देकर सम्मानित किया|
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता को गरीबी की खाई से निकालने का संकल्प व्यक्त किया और पूर्व की भाजपा सरकार पर राज्य के लोगों का शोषण करने का आरोप लगाया| उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर उम्र के लोगों के लिए योजनाएं लागू कर रही है, जिससे राज्य के विकास में तेजी आएगी|