जम्मू-कश्मीर की डल झील में बनेंगे पोलिंग बूथ, सभी मतदाताओं को वोट डालने का मिलेगा अधिकार

KNEWS DESK, जम्मू-कश्मीर में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। वहां कई जगहों पर मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं जिसमें तीन पोलिंग बथू डल झील में भी बनाए जाएंगे। J&K में हर एक जगह पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे,जहां मतदाताओं की संख्या बेहद कम है।

 

जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी के साथ चुनाव आयोग केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव कराने को लेकर पूरी तरह तैयार है। वहीं जम्मू-कश्मीर में कोई मतदाता पीछे न छूटे यह सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग डल झील पर तीन और नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक मतदान केंद्र स्थापित करेगा। यह इसलिए ताकि हर मतदाता को वोट देने का मौका मिले। खासतौर से उस इलाके में जहां 100 फीसदी अनुसूचित जनजाति के मतदाता रहते हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इन “अनोखे” मतदान केंद्रों को स्थापित करने का उद्देश्य यह है ताकि हर मतदाता अपने अधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी निभा सके।

ये भी पढ़ें-  ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बांदा में डाक्टरों खोला मोर्चा, गैंगरेप आरोपियों को फांसी देने की उठाई मांग