ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बांदा में डाक्टरों खोला मोर्चा, गैंगरेप आरोपियों को फांसी देने की उठाई मांग

रिपोर्ट – भगत सिंह

उत्तर प्रदेश – बांदा में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में जनपद के सभी डाक्टरों ने अपने अस्पताल को बंद रखते हुए एकत्र हो कर कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए अमानवीय कृत्य और हत्या के खिलाफ पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

आपको बता दें कि कलकत्ता के एक मेडिकल कॉलेज में जिस तरह से एक महिला डॉक्टर से सामूहिक बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई वह अपने आप में बहुत ही वीभत्स घटना है। ममता बनर्जी सरकार की घोर लापरवाही और अकर्मण्यता के चलते आज पूरे देश में स्वास्थ्य व्यवस्था धड़ाम हो गई है। एमरजेंसी सेवाओं को छोड़ कर डाक्टर हड़ताल पर हैं।

आज प्राइवेट अस्पताल भी डाक्टरों ने बंद कर महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। डॉ संगीता सिंह ने बताया कि जब हम अपने अस्पताल में ही सुरक्षित नहीं है तो हम कहां सुरक्षित हैं। ऐसे में सरकार को कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि डाक्टरों में भय का माहौल समाप्त हो।

About Post Author