कानपुर में पटरी से उतरे साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे, IB कर रही जांच, कई ट्रेनें हुईं रद्द

KNEWS DESK- कानपुर में शुक्रवार देर रात साबरमती एक्सप्रेस रात करीब 2:35 बजे पटरी से उतर गई। वहीं, सिलीगुड़ी में एक प्राइवेट यार्ड में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रेल हादसे को लेकर किसी साजिश की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में रेलवे का दावा है कि पटरी पर रखे बोल्डर (भारी भरकम चीज) से टकराकर साबरमती एक्सप्रेस बेपटरी हुई है। घटना की जांच के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) को बुलाया गया है। यूपी पुलिस भी पूरे मामले पर नजर रखे हुए है।

Cancelled Trains List: साबरमती एक्सप्रेस हादसे से रेल यातायात पर असर, कई ट्रेनें रद्द, रूट में भी बदलाव, देखें लिस्ट - Sabarmati Express accident affects rail traffic many trains ...

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार देर रात एक ट्रेन हादसा हो गया, जहां साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है। वहीं पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी-रंगा पानी में ईंधन ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। सिलीगुड़ी में ये एक्सीडेंट एक प्राइवेट यार्ड में हुआ।

इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन  के पास ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकरा गया। इसके बाद पटरी से उतर गया। इस घटना के बाद कुछ निशान देखे गए हैं। कुछ निशान लोको से 16वें कोच के पास मिले थे। शुरुआती जांच के अनुसार, रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं है।

कानपुर में रेल हादसा : साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, IB करेगी घटना की जांच, कई ट्रेन रद्द और कई के रुट बदले - "Bhadaini Mirror Reflections ...

रेल मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि हादसे के एविडेंस सुरक्षित कर लिए गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है|पैसेंजर्स के लिए अहमदाबाद के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है। ड्राइवर के अनुसार हादसा प्रथम दृष्टया बोल्डर के इंजन से टकराने के कारण हुआ क्योंकि जैसे ही बोल्डर इंजन से टकराया, वैसे ही इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से मुड़ गया।

रेल प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल और कार्यालय में मौजूद हैं। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन संख्या 19168 को रवाना कर दिया गया है। यात्रियों की मदद के लिए रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं।

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल

(1) 01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ) JCO 17.08.24

(2) 11109 (वी झांसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24

(3) 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24

(4) 01814/01813 (कानपुर-वी झांसी) JCO 17.08.24

(5) 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24

(6) 01889/01890 (ग्वालियर-भिंड) JCO 17.08.24

ये भी पढ़ें-  इलाहाबाद HC की लखनऊ बेंच का आदेश, उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती रद्द, नई मेरिट लिस्ट बनाने का दिया आदेश

About Post Author