रिपोर्ट – प्रिंस शर्मा
उत्तराखंड – रूड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई हैं। वही आग लगने के कारण लाखों का माल जलकर राख हो गया हैं। वही आग लगने का कारण संदिग्ध परिस्थितियों में बताया जा रहा हैं।
आपको बता दें कि भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में अटेरो कंपनी के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से लाखों की कीमत का सामान जल कर राख हो गया है| वहीं फायर ब्रिगेड की चार गाडियों ने मोके पर पहुंच कर आग पर बमुश्किल काबू पाया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार हरिहर उनियाल व अग्निशमन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अटेरो फैक्ट्री के प्रबधंक ने आरोप लगाया कि बराबर वाली फैक्ट्री में वेल्डिंग का कार्य चल रहा है जिससे चिंगारियां उठने से उनके गोदाम में आग लगी है। वहीं बराबर की फैक्ट्री में वेल्डिंग का कार्य करने वाले लोगों का कहना है कि उनके कार्य करने से आग नहीं लगी है। वहीं घटना को देखते हुए तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।