KNEWS DESK- बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया है, और इसने रिलीज होते ही जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त की है| इस ट्रेलर में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आ रही हैं, और उनके लुक व अदाकारी ने दर्शकों को चौंका दिया है|
फिल्म ‘इमरजेंसी’ 1975 में भारत में लगी इमरजेंसी की घटनाओं को केंद्रित करती है, जब इंदिरा गांधी ने देश भर में आपातकाल लागू कर दिया था| ट्रेलर में कंगना ने इंदिरा गांधी के हावभाव, चलने के तरीके और बातचीत के अंदाज को पूरी तरह से अपना लिया है, जिससे देखने वालों को लग रहा है जैसे वे स्वयं इंदिरा गांधी को देख रहे हों| कंगना की अभिनय क्षमता और मेहनत से झलक रहा है कि उन्होंने इस ऐतिहासिक भूमिका को बेहद बारीकी से निभाया है|
फिल्म के ट्रेलर में इंदिरा गांधी के राजनीतिक सफर की झलक भी देखने को मिलती है| इसमें उनके पिता जवाहरलाल नेहरू के साथ संबंधों से लेकर, उनके करियर में आई अशांति और युद्ध जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं को भी दर्शाया गया है| इसके अतिरिक्त, फिल्म में श्रेयल तलपड़े, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी, अनुपम खेर और मिलिंद सोमन जैसे अभिनेता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे|
‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे इमरजेंसी ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया था और लोगों के मौलिक अधिकार छीन लिए गए थे| यह फिल्म दर्शकों को उस कालखंड की गहराई से अवगत कराएगी, जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आलोचना चरम पर थी|
रिलीज डेट
फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को थियेटर में रिलीज होने वाली है। कंगना रनौत न केवल फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं बल्कि उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी खुद किया है| इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को उत्सुकता से भर दिया है और अब हर कोई इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है|